आनी,
युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए खेल मैदान आनी में रॉयल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग बिश्राम गृह आनी में यूथ क्लब की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूथ क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्लब द्वारा राॅयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की 128 टीमों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।क्लब प्रधान संदीप ठाकुर ने बताया कि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेशभर के युवा खिलाडी रॉयल कप में बढ़चढकर भाग लेंगे। 20 फ़रवरी से रॉयल क्रिकेट कप शुरु किया जाएगा। हर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैच में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कहा कि यूथ क्लब समाजसेवा में अहम भूमिका निभा रहा है और युवाओं को खेलों के प्रति भी प्रोत्साहित कर रहा है। क्लब प्रधान संदीप ठाकुर ने कहा कि राॅयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। इस मैच में आनी प्रशासन व प्रेस क्लब आनी की टीम भी मैच खेलेगी। इस बैठक में रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई । बैठक में यूथ क्लब के अध्यक्ष संदीप ठाकुर. सचिव नवीन ठाकुर. सह सचिव विजय विजु. उपाध्यक्ष विक्की बाबा.विजय ठाकुर उर्फ़ कुकू,. एडवोकेट रूपेंद्र ठाकुर.संजय. संतोष. अनिल.राजीव,.सन्नी तथा मिडिया प्रभारी राकेश बिन्नी सहित यूथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।